Site icon hindi.revoi.in

Share Market: US टैरिफ का असर, शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

Social Share

मुंबई, 28 अगस्त। भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी उम्मीद के मुताबिक, लाल रंग के निशान पर खुले। भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25% रेसिप्रोकल अमेरिकी टैरिफ लागू होने के एक दिन बाद आज(28 अगस्त, गुरुवार) को भारतीय शेयर गिरावट के साथ खुले, विश्लेषकों ने बाजारों पर निकट अवधि के दबाव की चेतावनी दी। सुबह 9:17 बजे IST तक निफ्टी 50 0.51% गिरकर 24,583.75 अंक पर था और बीएसई सेंसेक्स 0.59% गिरकर 80,315.2 पर था।

इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 508.16 अंक की गिरावट के साथ 80,278.38 अंक पर और एनएसई निफ्टी 157.35 अंक फिसलकर 24,554.70 अंक पर आ गया। 16 प्रमुख सेक्टर्स में से 14 को घाटा हुआ। व्यापक स्मॉल-कैप और मिड-कैप क्रमशः 0.2% और 0.1% नीचे थे।

मंगलवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 1% की गिरावट आई, जो कि अमेरिकी टैरिफ लागू होने से पहले तीन महीनों में उनकी सबसे तेज एकल-दिवसीय गिरावट थी। बुधवार को स्थानीय अवकाश के कारण घरेलू बाजार बंद रहे। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका द्वारा नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू करने के बाद बाजार को महत्वपूर्ण प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कुल शुल्क 50% हो गया है।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर नुकसान में रहे। हालांकि इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,516.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,060.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को शेयर और विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।

Exit mobile version