Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप की टीम इंडिया में बदलाव : शार्दुल ठाकुर अंदर, अक्षर पटेल अंतिम 15 से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। हरफनमौला हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर जारी शंकाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसी माह यूएई और ओमान में शुरू हो रही टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए पूर्व में घोषित राष्ट्रीय टीम में एक बदलाव कर दिया है। अब अंतिम 15 खिलाड़ियों की सूची में पेसर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है जबकि टीम में पहले से शामिल स्पिनर अक्षर पटेल को हटाकर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रख दिया गया है।

चूंकि बीसीसीआई को 15 अक्टूबर से पहले ही विश्व कप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी भी आईसीसी को देनी थी। इसी डेडलाइन को ध्यान रखते हुए बुधवार को यह फैसला किया गया। टीम में बदलाव की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी क्योंकि हार्दिक पांड्या अनफिट चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी भी नहीं की।

बदलाव के क्रम में शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा था, जिन्हें रिजर्व की लिस्ट में पहले ही शामिल किया गया था। खास बात यह है कि पांड्या की ही भांति शार्दूल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। हालांकि हार्दिक को अंतिम 15 में बरकरार रखे जाने से यही संकेत मिल रहा है कि टूर्नामेंट के दौरान उनका उपयोग किया जा सकता है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

सुरक्षित खिलाड़ी : श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर व अक्षर पटेल।

टीम के साथ 8 अन्य खिलाड़ी भी बायो बबल का हिस्सा बनेंगे

बीसीसीआई ने इसके साथ ही टीम इंडिया के इस स्क्वॉड के साथ आठ अन्य खिलाडियों को बायो बबल का हिस्सा बनाने का फैसला किया है, जो ट्रेनिंग के दौरान साथ रहेंगे। इन खिलाड़ियों में आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शहबाज अहमद व के. गौतम शामिल हैं।

Exit mobile version