Site icon hindi.revoi.in

जोहानेसबर्ग टेस्ट : वांडरर्स में शार्दुल का कहर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 229 पर सिमटी

Social Share

जोहानेसबर्ग, 4 जनवरी। भारतीय पेसर शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे द्वितीय टेस्ट के दूसरे दिन कहर बरपाती स्विंग गेंदबाजी के बीच 61 रन देकर सात बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया और मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 229 रनों पर ही सीमित हो गई। हालांकि भारत की पहली पारी भी पहले दिन 202 रनों तक ही जा सकी थी। फिलहाल मेहमान गेंदबाजों ने शानदार जवाबी काररवाई की, जिसके चलते प्रोटियाज महज 27 रनों की ही बढ़त पा सके।

दूसरी पारी में भारत के दोनों ओपनर लौटे, पुजारा रहाणे क्रीज पर मौजूद

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे भारत ने चाय के लगभग एक घंटे बाद शुरू हुई अपनी दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोकर 20 ओवरों में 85 रन बनाए थे। के.एल. राहुल (8 रन, 21 गेंद, एक चौका) और मयंक अग्रवाल (23 रन, 37 गेंद, पांच चौके) के बीच 24 रन जुड़े थे, तभी सातवें ओवर में मार्को जेंसन ने राहुल को लौटा दिया जबकि 12वें ओवर में ओलिवर की गेंद पर मयंक पगबाधा हो गए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट का स्कोर कार्ड

गनीमत रही कि पहली पारी के फ्लॉप बल्लेबाजों – चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 35 रन, 42 गेंद, सात चौके) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 11 रन, 22 गेंद, एक चौका) ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और 50 गेंदों पर अटूट 41 रनों की साझेदारी कर दी। इस दौरान पुजारा अपने स्वभाव के विपरीत ज्यादा आक्रामक नजर आए।  इसके साथ ही अब भारत के पास 58 रनों की लीड हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7-61)

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (28 रन, 120 गेंद, चार चौके) और कीगन पीटरसन (62 रन, 118 गेंद, नौ चौके) ने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 35 रनों (18 ओवर) से मंगलवार को पारी आगे बढ़ाई और उनके बीच 74 रनों की भागीदारी भी हो गई। लेकिन इसके बाद पालघर (महाराष्ट्र) के 30 वर्षीय पेसर शार्दुल का जलवा दिखा, जिन्होंने करिअर के सिर्फ छठे टेस्ट में न सिर्फ पहली बार पारी में पांच विकेट लिए वरन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन बैठे। उन्होंने अपने लगातार पांच शिकारों के पहले तीन विकेट निकालकर लंच (4-102) पर ही मेजबानों को दबाव में ला दिया।

पीटरसन के बाद बावुमा ने भी ठोका अर्धशतक

लंच के बाद टेम्बा बावुमा (51 रन, 60 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और विकेटकीपर काइल वेरेन (21 रन, 72 गेंद, दो चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की एक और अर्धशतकीय भागीदारी आ गई। लेकिन शार्दुल ने इन दोनों को चार गेंदों के भीतर निबटाया और  मो. शमी (2-52) ने चाय (70 ओवरों में 7-191) के पूर्व कबिसो रबाडा को खाता खोले बिना लौटाकर अपना दूसरा शिकार किया।

अंतिम सत्र में मार्को जेंसन (21 रन, 34 गेंद, तीन चौके) के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को 200 के पार पहुंचाने वाले केशव महाराज (21 रन, 29 गेंद, तीन चौके) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड मारा तो 80वें ओवर में तीन गेंदों के भीतर जेंसन और लुंगी एंगीडी का शिकार कर शार्दुल ने मेजबान पारी खत्म कर दी।

Exit mobile version