पुणे, 16 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्रित्व काल में अयोध्या स्थित राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था। उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा व आरएसएस की ओर से भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही
कर्नाटक के निपानी में एक सार्वजनिक बैठक में अपने संबोधन के दौरान पवार ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी के कार्यकाल में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था, लेकिन आज भाजपा और आरएसएस की ओर से भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है।’
‘राम के प्रति पीएम मोदी की श्रद्धा का मैं सम्मान करता हूं‘
श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिवसीय उपवास (व्रत) रखने पर पवार ने कहा, ‘राम के प्रति उनकी श्रद्धा का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन यदि उन्होंने गरीबी को मिटाने के लिए उपवास रखने का फैसला किया होता तो जनता ने इसे सराहा होता।’
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है। पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा विधान के दौरान मौजूद रहेंगे।