Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार ने साधा निशाना – ‘पीएम मोदी विश्वास खो चुके हैं और जनता राजनीतिक बदलाव चाहती है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नासिक, 16 मई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (मोदी) अपना विश्वास खो चुके हैं और जनता इस बार राजनीतिक बदलाव चाहती है। सीनियर पवार ने पीएम मोदी को ‘जिरेटोप’ पहनाने के लिए अजित पवार नीत NCP के नेता प्रफुल्ल पटेल की भी आलोचना की और कहा कि यह पूर्व केंद्रीय मंत्री की ‘लाचारी’ को दिखाता है।

‘महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के समर्थन में हवा है

शरद पवार ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनावों के दौरान मैं कई जगह प्रचार करने गया। लोगों की मानसिकता (राजनीतिक) अब बदल चुकी है और इस वजह से मोदी अपना विश्वास खो चुके हैं। राज्य में महाविकास अघाड़ी के समर्थन में हवा है।’

घाटकोपर इलाके में रोड शो के लिए भी पीएम को आड़े हाथों लिया

सीनियर पवार ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में बुधवार को रोड शो करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की, जहां दो दिन पूर्व आंधी-तूफान के बीच एक विशालकाय बिलबोर्ड गिरने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मोदी ने गुजराती प्रभुत्व वाले एक इलाके में रोड शो किया। जब आप एक देश की अगुआई कर रहे हैं तब जाति और धर्म के बारे में सोचना सही नहीं है। मुंबई जैसे शहर में रोड शो करना सही चीज नहीं है। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। उन्हें इसकी वजह से परेशानी हुई…इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं।’

रोड शो से पहले जागृति नगर और घाटकोपर स्टेशन के बीच मुंबई मेट्रो रेल सेवा सुरक्षा कारणों से निलंबित कर दी गई थी। पुलिस ने रोड शो की वजह से आस-पास की कुछ सड़कों को बंद किया और कुछ पर मार्ग परिवर्तित कर दिए।

पीएम को जिरेटोप पहनाने पर प्रफुल्ल पटेल को भी लताड़ा 

वहीं जिरेटोप विवाद पर पवार ने कहा, ‘जिरेटोप और महाराष्ट्र का एक इतिहास है। यह जिरेटोप छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए जाना जाता है। मजबूरी की भी कुछ सीमाएं होती हैं। वो लोग सारी सीमाएं छोड़ चुके हैं। लाचारी की भी सीमा होती है। लेकिन अच्छा है कि उन्होंने (पटेल ने) कहा कि वह भविष्य में इसका ध्यान रखेंगे।’

गौरतलब है कि वाराणसी में नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी को पटेल ने ‘जिरेटोप’ पहनाया था, जिसे लेकर महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया और विपक्षी दलों ने पटेल के इस कृत्य की काफी आलोचना की। छत्रपति शिवाजी महाराज अक्सर ‘जिरेटोप’ पहना करते थे।

Exit mobile version