Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार का तीखा प्रहार – ‘नए पुतिन’ बन रहे हैं पीएम मोदी, देश में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे

Social Share

मुंबई, 23 अप्रैल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद गुट) के प्रमुख और महाराष्ट्र के वयोवृद्ध दिग्गज नेता शरद पवार ने बीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भारत में एक ‘नया पुतिन’ बन रहा है। एनसीपी प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कॉपी कर रहे हैं।

पीएम मोदी सिर्फ दूसरों की आलोचना करते हैं

शरद पवार ने अमरावती में महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि मोदी से पूर्व के प्रधानमंत्रियों ने ‘नया भारत’ बनाने के लिए काम किया। लेकिन नरेंद्र मोदी केवल दूसरों की आलोचना करते हैं और इस बारे में नहीं बोलते कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों के कल्याण के लिए क्या काम किया है।

यह नहीं बताते कि उनकी सरकार ने 10 वर्षों में क्या किया

सीनियर पवार ने कहा, ”केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में क्या किया, यह बताने के बजाय मोदी केवल दूसरों की आलोचना करते रहते हैं। हमें डर है कि भारत में एक ‘नया पुतिन’ बन रहा है।”

पं. नेहरू के योगदान पर सवाल नहीं उठाया जा सकता

पवार ने यह भी कहा कि देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद, मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिम्हा राव से लेकर मनमोहन सिंह तक लगभग सभी प्रधानमंत्रियों का काम देखा। उनके प्रयास एक नया भारत बनाने के थे, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल आलोचना करते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि कुछ भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक रूप से संविधान को बदलने के बारे में बात की थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भारत में निरंकुशता को आकार न लेने दें।

उल्लेखनीय है कि अमरावती लोकसभा क्षेत्र में एक हाई-प्रोफाइल चुनावी लड़ाई बन रही है, जहां भाजपा ने मौजूदा सांसद नवनीत राणा को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2019 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े के खिलाफ जीता था।

‘नवनीत राणा को समर्थन करने की पिछली गलती सुधारने का वक्त आ गया

शरद पवार ने कहा कि वह अमरावती के लोगों से उस ‘गलती’ के लिए माफी मांगने आए हैं, जो उन्होंने 2019 के चुनाव में उम्मीदवार नवनीत राणा का समर्थन करके की थी। उन्होंने कहा, ‘पिछले चुनाव में मैंने लोगों से समर्थन मांगा था और राणा को चुनने के लिए अपील की थी। लोगों ने उस उम्मीदवार को चुना, जिसके लिए मैंने अपील की थी। उस गलती को सुधारने का समय आ गया है।’

अमरावती में नवनीत राणा के खिलाफ लड़ रहे कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े

अमरावती से कांग्रेस नेता वानखेड़े महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं। एनसीपी चीफ ने अतीत की तरह कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) के साथ मिलकर काम करके ‘राष्ट्रीय हित की रक्षा की जिम्मेदारी निभाने’ के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) की प्रशंसा की।

Exit mobile version