Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार बोले – राज्यसभा चुनाव परिणाम से आश्चर्य नहीं, फडणवीस ने निर्दलीयों को मिलाकर फर्क पैदा किया

Social Share

पुणे, 11 जून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव परिणाम से उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ।  कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटे के अनुसार वोट दिया गया है। सिर्फ (एनसीपी के) प्रफुल्ल पटेल को अतिरिक्त वोट मिला है, जो एमवीए से नहीं बल्कि दूसरी तरफ से है।

भाजपा की जीत से महाविकास अघाड़ी की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी

महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों में से तीन भाजपा के पक्ष में जाने के सवाल पर पवार ने कहा, ‘यह चमत्कार इसलिए हुआ कि देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। इससे ही सारा फर्क पड़ा। लेकिन इससे सरकार (महाविकास अघाड़ी) की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी।’

राष्ट्रपति चुनाव पर सोनिया गांधी से चर्चा के लिए कल दिल्ली जाएंगे

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है। मैं रविवार को दिल्ली का दौरा कर रहा हूं, उसी पर चर्चा करूंगा।’

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के एमवीए गठबंधन को झटका देते हुए राज्यसभा की छह में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग की ओर से विजयी घोषित उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महादिक (तीनों भाजपा), शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं।

Exit mobile version