Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : शरद पवार ने गौतम अडानी से की मुलाकात, देश के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का किया उद्घाटन

Social Share

अहमदाबाद, 23 सितम्बर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को यहां देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लाट का उद्घाटन किया। बाद में पवार ने अडानी के आवास और कार्यालय का भी दौरा किया।

शरद पवार ने बाद में खुद अपने सोशल मीडिया मंचर X पर पोस्ट किया, ‘गौतम अडानी के साथ गुजरात के वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी।’

पवार-अडानी की मुलाकात पर भाजपा ने कांग्रेस की चुटकी ली

फिलहाल पवार और अडानी की मुलाकात से भाजपा को विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पर चुटकी लेने का अवसर हाथ लग गया। वजह, यह मुलाकात राहुल गांधी के अडानी पर लगातार हमले के बीच हुई है और ऐसे समय में जब विपक्षी गुट इंडिया अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई की तैयारी कर रहा है। शरद पवार इंडिया गुट के एक प्रमुख नेता हैं और वह मुंबई में गठबंधन की पिछली बैठक के मेजबान थे।

शहजाद पूनावाला बोले – इंडी एलायंस में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता

शरद पवार के हैंडल से पोस्ट की गई कार्यक्रम की तस्वीरों को साझा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘तस्वीर हजारों शब्द कहती है, लेकिन केवल तभी जब राहुल गांधी उन्हें सुनने के इच्छुक हों। इंडी एलायंस में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता।’

वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब शरद पवार की अडानी से नजदीकियां सामने आई हैं। इस वर्ष की शुरुआत में एक साक्षात्कार में शरद पवार ने अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की विपक्ष की मांग का विरोध किया था और कहा था कि वह इसकी बजाय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली समिति का समर्थन करेंगे।

अपनी आत्मकथा में अडानी की तारीफ कर चुके हैं सीनियर पवार

सीनियर पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक माजे संगति’ में भी गौतम अडानी को एक मेहनती, सरल और जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया है। यह शरद पवार के आग्रह पर था कि गौतम अडानी ने थर्मल पावर क्षेत्र में कदम रखा। शरद पवार ने अपनी पुस्तक में यह भी लिखा है कि कैसे अडानी ने शून्य से शुरू करके अपना कॉर्पोरेट साम्राज्य बनाया।

Exit mobile version