मुंबई, 29 फरवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने भतीजे अजित पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बारामती स्थित अपने आवास पर शुक्रवार (दो मार्च) को लंच के लिए आमंत्रित किया है।
सीएम शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम आज बारामाती जाएंगे
दरअसल, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बारामती दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह महारोजगार मेले में भाग लेंगे। उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे। इसी मौके पर शरद पवार इन तीनों नेताओं को दोपहर के खाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं।
शरद पवार ने गुरुवार को प्रेषित पत्र में कहा, “राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, मुख्यमंत्री पहली बार बारामती आ रहे हैं और बारामती में नमो महारोजगार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनकी यात्रा को लेकर मैं बहुत खुश हूं। इसलिए मैं कार्यक्रम के बाद उनके अन्य कैबिनेट सहयोगियों को अपने आवास ‘गोविंदबाग’ पर भोजन के लिए निमंत्रण देना चाहता हूं।”
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न ‘घडी’ और पार्टी का नाम अजित पवार गुट को आवंटित करने के फैसले के बाद चाचा-भतीजा पहली बार आमने सामने होंगे। ऐसे में अजित, शिंदे और फडणवीस को लंच पर बुलाने का मकसद क्या है? पवार के मन में क्या चल रहा है? इस तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।