Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार ने किया अनिल देशमुख का बचाव, बोले – उनकी गिरफ्तारी की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी

Social Share

नागपुर, 18 नवंबर। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार 100 करोड़ रुपये के कथित वसूली मामले में गिरफ्तार चल रहे राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में पहली बार खुलकर सामने आए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लेते हुए कहा कि देशमुख की गिरफ्तारी की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी। विदर्भ के चार दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे पवार मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

देशमुख पर आरोप लगाने के बाद से लापता हैं पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक घटक दल एनसीसी के मुखिया पवार ने कहा कि इस मामले में अनिल देशमुख के साथ अन्याय हुआ है। देशमुख के खिलाफ आरोप लगाने के बाद से ही मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह लापता हो गए हैं और अपने आरोपों को साबित करने के लिए वह सामने नहीं आ रहे हैं। भाजपा पर हमला करते हुए पवार ने कहा, ‘आपने अनिल देशमुख को जेल में डाल दिया है और परमबीर सिंह फरार है। आपने जो भी किया है, उसकी कीमत चुकानी होगी।’

आज लोगों को उनकी इच्छानुसार राजनीतिक विकल्प देने की जरूरत

राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के विकल्प के संदर्भ में पवार ने कहा, ‘अगले आम चुनाव में संभावित भाजपा विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, यह कोई मुद्दा नहीं है। आज लोगों को उनकी इच्छानुसार राजनीतिक विकल्प देने की जरूरत है और हम लोगों की आकांक्षा को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों का समर्थन लेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर संसद के आगामी सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी।

अमरावती और महाराष्ट्र के कुछ अन्य स्थानों पर हाल की हिंसा को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए पवार ने कहा कि सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए, जिसमें ऐसी घटनाओं के शिकार दुकानदारों और व्यापारियों को मुआवजा दिया जा सके।

Exit mobile version