Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार की दो टूक – भाजपा के साथ कोई भी जुड़ाव राकांपा की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 13 अगस्त। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नहीं जाएगी।

सोलापुर जिले के सांगोला में संवाददाताओं से बातचीत में सीनियर पवार ने कहा, ‘राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (राकांपा) भाजपा के साथ नहीं जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव राकांपा की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है।’

कुछ शुभचिंतकमुझे मनाने की कोशिश कर रहे

पवार ने यह भी कहा कि हालांकि कुछ ‘शुभचिंतक’ उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। पवार ने बिना नाम लिए कहा, ‘हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाला राकांपा समूह) ने अलग रुख अपनाया है। हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है। यही कारण है कि वे हमसे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं।’

अजित पवार से भेंट पर बोले – भतीजे से मिलने में क्या बुराई है

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल अपने भतीजे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी ‘गुप्त’ बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं। भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’

एनसीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि लोग राज्य की बागडोर महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सौंपेंगे – जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार समूह) और कांग्रेस शामिल हैं। उन्होंने रविवार को दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सोलापुर जिले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया।

Exit mobile version