Site icon Revoi.in

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

Social Share

बेंगलुरु, 7 जनवरी। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शंकर की गिरफ्तारी बेंगलुरु से हुई है। दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई पहुंची थी। यहां महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। मुंबई से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर मिश्रा बेंगलुरु में ही। जिसके बाद टीमें यहां पहुंची थीं। पुलिस उसे बेंगलुरु से दिल्ली लाएगी। शंकर मिश्रा को एक दिन पहले ही वेल्स फार्गो कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। शंकर मिश्रा कंपनी का भारत में वाइस प्रेसिडेंट था।

26 नंवबर को शंकर मिश्रा बिजनस क्लास में सफर कर रहा था। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में उसने एक महिला बुजुर्ग के ऊपर पेशाब की थी। बताया जा रहा है कि शंकर मिश्रा ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और शराब के नशे में उसने महिला पर पेशाब की। घटना पिछले हफ्ते तब सामने आई, जब महिला ने जिम्मेदारों को शिकायती पत्र लिखा।

घटना सामने आने के बाद से शंकर मिश्रा फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था और टीमें उसकी तलाश में मुंबई पहुंची थीं। महाराष्ट्र में शंकर मिश्रा की तलाश चल रही थी। पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। शंकर के घर, रिश्तेदारों, दोस्तों और पहचानवालों के यहां तलाशी की गई। उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह उसे बेंगलुरु में पकड़ा गया।

इससे पहले शुक्रवार को शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने अपने बेटे का बचाव किया था। शंकर की वकील ईशानी शर्मा ने भी इस मामले में कहा था कि घटना का कोई गवाह नहीं है। पिता ने तो उनके बेटे को ब्लैकमेल किए जाने तक का दावा किया था। उन्होंने सवाल उठाया था कि उनके बेटे की उम्र महज 34 साल है। वह एक 18 साल की बेटी का पिता है। वह इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है।