Site icon hindi.revoi.in

बीएचयू में शर्मनाक हरकत : बदमाशों ने आईआईटी की छात्रा के कपड़े उतारे, वीडियो बनाया, विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

Social Share

वाराणसी, 2 नवम्बर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में  शर्मनाक हरकत सामने आई है, जब देर रात बीएचयू परिसर में ही टहलने निकली आईआईटी की एक छात्रा के साथ बुलेट सवार तीन शोहदों ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की। गन प्वॉइंट पर छात्रा को लेते हुए उसके पूरे कपड़े उतार दिए और इसका वीडिया बनाया।

बीएचयू परिसर में आए दिन होती रहती हैं छात्राओें से छेड़खानी की घटनाएं

वारदात के समय छात्रा का एक दोस्त भी उसके साथ टहल रहा था। उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएचयू प्रशासन में खलबली मच गई। छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया। गुरुवार को कक्षा का बहिष्कार कर बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीएचयू प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हॉस्टलों का वाईफाई बंद कर दिया है। इससे पहले भी बीएचयू परिसर में छात्राओें से छेड़खानी की घटनाएं होती रही हैं। इसके खिलाफ लंबा आंदोलन भी चला है। इसके बाद भी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी बीएचयू में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा परिसर के ही छात्रावास में रहती है। बुधवार की देर रात छात्रा पढ़ाई के बाद थोड़ी देर के लिए परिसर में ही वॉक के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में उसे एक दोस्त भी मिल गया। दोनों टहलते हुए कर्मनबीर बाबा के मंदिर की तरफ चले गए। तभी बुलेट बाइक से आए तीन लड़कों ने दोनों को रोक लिया और गन दिखाते हुए गोली चलाने की धमकी दी।

छात्रा का मोबाइल लेकर तीनों बदमश फरार हो गए

बदमाशों ने छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को अलग कर मारा पीटा। फिर छात्रा के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। उसका मुंह दबाकर एक तरफ ले गए। उसे किस किया और उसके सारे कपड़े उतार दिए। अश्लीलता की और इसका वीडियो भी बनाया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

पीड़ित छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा डर के मारे हॉस्टल की तरफ भागी तो पीछे से बाइक की आवाज सुनकर पास के एक प्रोफेसर के घर में घुस गई।  प्रोफेसर ने उसे सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंचाया। यहां से मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची। पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में धारा 304 ख, 504 और आईटी एक्ट की धारा 66 ई के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस बीएचयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही

सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे बीएचयू में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों छात्र राजपुताना चौराहे पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपितों को तत्काल पकड़ने और आईआईटी परिसर को चारों तरफ से बंद करने की मांग गी। अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई। पुलिस फिलहाल बीएचयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Exit mobile version