Site icon hindi.revoi.in

उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत की अराजक टिप्पणी पर भड़कीं शाइना एनसी, कहा – ‘महिला हूं, माल नहीं…’

Social Share

मुंबई, 1 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की एक अजक टिप्पणी पर शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार शाइना एनसी भड़क उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी टिप्पणी की है। दरअसल, अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के पार्टी बदलने पर उन्हें इम्पोर्टेड माल करार दिया। इससे नाराज शाइना ने X पोस्ट में लिखा, ‘महिला हूं, माल नहीं।’

सावंत ने कहा था – हमारे यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता..

गौरतलब है कि शाइना एनसी पहले भाजपा में थीं और अक्सर टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखती थीं। लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनाव से पहले वह पार्टी बदलकर शिंदे सेना में चली गई। इसी मुद्दे पर अरविंद सावंत ने मीडिया से बातचीत में टिप्पणी की, ‘वह पूरी जिंदगी भाजपा में रहीं, लेकिन अब देखिए। हमारे यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, केवल ओरिजिनल माल चलता है।’ अपने उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए सावंत ने यह बात कही।

अब आप होंगे बेहाल, क्योंकि आपने एक महिला को कह दिया है माल

सावंत की ऐसी टिप्पणी पर शाइना एनसी भड़क उठीं। उन्होंने कहाकि ऐसी बात कहना अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता दिखाती है। क्या वह सोचते हैं मुम्बा देबी की हर महिला माल है? शाइना ने आगे कहा, ‘ये लोग एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते। आप राजनीति में एक सक्षम महिला को माल कहते हैं। अब आप होंगे बेहाल, क्योंकि आपने एक महिला को कह दिया है माल। मैं इस मामले में ऐक्शन लूं या न लूं, लेकिन पब्लिक उन्हें बेहाल जरूर करेगी।’

मुम्बादेवी विधानसभा सीट से शिंदे गुट की उमीदवार हैं साइना

शाइना ने एक बयान में कहा कि यह वही अरविंद सावंत हैं, जिनके लिए वर्ष 2014 और साल 2019 में हमने एक बहन के तौर पर प्रचार किया। लेकिन यह उनकी मनस्थिति, सोच और विचार है कि वे महिला को माल कह रहे हैं। 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए शाइना एनसी को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।

Exit mobile version