Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘शाहरुख खान अपने काम से ले रहे ब्रेक, ‘पठान’ फिल्म के दर्शकों को दिया धन्यवाद

Social Share

मुंबई, 28 जनवरी। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अपने काम से ब्रेक लेने जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एलान किया है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है।

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी ब्रेक लूंगा…बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। आप सभी को प्यार और फिल्मों में आने के लिए धन्यवाद!!! हॉल में दोस्त बनने वाले अजनबियों के साथ फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है ….नहीं???’

उल्लेखनीय है कि पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 313 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के मुताबिक शाहरुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन हिन्दी वर्जन से कुल 38 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि डब संस्करणों से 1.25 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

‘पठान’ को 25 जनवरी को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया था। वाईआरएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत में कुल कमाई 39.25 करोड़ रुपये (सकल 47 करोड़ रुपये)। इस बीच, विदेश में भी 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। तीसरे दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई हुई।’

इस फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि दूसरे दिन इसने 113 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन के बाद फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 201 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जबकि विदेश में इसने 112 करोड़ रुपये कमाए हैं।

वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ” फिल्म ‘पठान’ को दुनियाभर के भारतीयों का आशीर्वाद मिला है और इस फिल्म के साथ जो हो रहा है, वह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है।” फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं।

Exit mobile version