Site icon hindi.revoi.in

मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी : एनसीबी की छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 13 लोग हिरासत में

Social Share

मुंबई, 3 अक्टूबर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार (2 अक्टूबर) की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की, जहां रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने आर्यन को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की। साथ ही यह भी कहा कि आर्यन से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी यह जांच का विषय है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।

30 ग्राम चरस व 20 ग्राम कोकीन सहित अन्य ड्रग्स बरामद

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक क्रूज पर सर्च के दौरान करीब 30 ग्राम चरस, 20 ग्राम कोकीन, 25 ग्राम एनडीएमए की टेबलेट्स और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन का दोस्त अरबाज, एक लड़की, विक्रांत नाम का एक शख्स व अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई से पहले एनसीबी सभी के मेडिकल टेस्ट करवाएगी ताकि पता चला सके कि इन्होंने क्रूज पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं।

जांच टीम से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार पार्टी में शामिल लोगों ने ड्रग्स को अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छुपाकर रखा हुआ था।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है और न ही केस में उसके शामिल होने के कोई सबूत हाथ लगे हैं। अपुष्ट खबर यह भी है कि इसी मामले में एक अन्य बॉलीवुड एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है।

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकारियों ने आर्यन का मोबाइल फोन चेक किया है। अधिकारी पता लगाना चाहते हैं कि क्या आर्यन इस केस में सीधे तौर पर शामिल है, उसने ड्रग्स खरीदी या इस्तेमाल किया है अथवा नहीं।

Exit mobile version