मुंबई, 12 दिसंबर। बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह शाहरुख खान इन दिनों खासा चर्चा में हैं। फिल्मों में चार साल बाद वापसी करने के बाद वह अब भगवान की शरण में दिखाई दे रहे हैं। पहले वह दो दिसंबर को उमराह करने के लिए मक्का गए थे। उन्होंने वहां से वीडियो शेयर किया था और लोगों से अपील की थी कि अगर वह सऊदी अरब आते हैं तो उमराह करते जाएं। अब वह वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। वहां से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख खान रविवार 11 दिसंबर की रात मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथी और सुरक्षाबल नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एक्टर माता वैष्णो के दरबार में पहुंचे और फिर उन्होंने वहां माथा टेका। इसके बाद वह कटरा के एक होटल पहुंचे, जहां उन्होंने आराम किया। फिर वह तारकोट के रास्ते से आदिकुंवारी के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले महीने यानी जनवरी, 2023 में रिलीज होने वाली है। एक्टर ने शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब जैसा कि बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में शाहरुख खान शायद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और 4 साल बाद हो रहे कमबैक को सफल बनाने के लिए वह अब ऊपरवाले को याद कर रहे हैं।
- शाहरुख खान का वीडियो वायरल
उमराह के बाद अब शाहरुख खान माता के दरबार में माथा टेकने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स वीडियो और फोटोज को शेयर कर रहे हैं। किसी में वह सिक्योरिटी से घिरे दिखाई दे रहे हैं और किसी में उनके गाड़ियों का काफिला नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ है। काले रंग के लॉन्ग हूडी वाले जैकेट में अपना सिर झुकाए वह चल रहे हैं।