Site icon hindi.revoi.in

आईफा के स्टेज पर साथ आए शाहिद-करीना, एक-दूसरे से मिले गले, कार्तिक ने की बॉक्सिंग

Social Share

जयपुर, 8मार्च।   पिंक सिटी जयपुर में आइफा अवार्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस अवार्ड में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सितारे पहुंच रहे हैं। शनिवार को आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। देखें उसकी झलकियां।

राजस्थान के जयपुर में 25वां आईफा अवार्ड का कार्यक्रम हो रहा है। यहां बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां पहुंच चुकी हैं। यहां करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही और नुसरत भरूचा जैसे सितारे पहुंचे हैं। इस साल आईफा अवॉर्ड्स को कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट करेंगे।

आईफा के स्टेज पर शाहिद और करीना कपूर आए एक-साथ
आईफा के स्टेज पर करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक दूसरे से बातचीत की और गले मिले। दोनों को आईफा के स्टेज पर देखा जा सकता है। शाहिद और करीना कभी रिलेशनशिप में थे। हालांकि, बाद में करीना ने सैफ अली खान से और शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की।

 

Exit mobile version