Site icon hindi.revoi.in

शाहिद कपूर को ‘रॉकी भाई’ से नहीं लगता डर, ‘जर्सी’ की रिलीज टलने की बताई असल वजह

Social Share

मुंबई, 12 अप्रैल। शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। यह खबर काफी चौंकाने वाली थी क्योकि शाहिद और फिल्म की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने जर्सी का प्रमोशन शुरू कर दिया था और कई सारे इवेंट्स में भी नजर आए थे। इस बीच अचानक फिल्म की रिलीज के सिर्फ तीन दिन पहले इसे टालने पर अटकलें लगने लगीं कि ‘केजीएफ 2’ और ‘बीस्ट’ से डर कर मेकर्स ने यह फैसला लिया है। जिस पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने ‘जर्सी’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की अलस वजह बताई है।

जर्सी के पोस्टपोन होने पर शाहिद कपूर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “हमने अच्छे से इसके बारे में सोचा है। हर कोई सोचता है कि वह बहुत बुद्धिमान है। उस दिन बड़ी छुट्टी है। कई सारी फिल्में छुट्टी के दिन रिलीज हो सकती हैं और मुझे लगता है कि ‘बीस्ट’ की काफी हद तक एक अलग ऑडियंस है। ‘केजीएफ’ भी एक एक्शन फिल्म है। वहीं हमारी फैमली फिल्म है। इसलिए जॉनर बहुत अलग हैं। तो हमें लगता है कि ये ठीक है।”

बता दें, इस हफ्ते साउथ की दो बड़ी फिल्मे ‘बीस्ट’ और ‘केजीएफ 2’ रिलीज हो रही है। जहां पूजा हेगड़े और विजय की ‘बीस्ट’ ‘जर्सी’ के एक दिन पहले रिलीज हो रही थी तो वहीं यश की ‘केजीएफ 2’ फिल्म जर्सी के साथ 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी। लेकिन सोमवर को फिल्म के प्रड्यूसर अमन गिल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था, “एक टीम के नाते हमने भी अपना खून-पसीना इसमें लगाया है। तो हम भी चाहेंगे कि ये फिल्म दुनिया के ज्यादातर लोगों तक पहुंचे। इसलिए ‘जर्सी’ अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।”

Exit mobile version