Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश: भाजपा व निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को आज शाह करेंगे संबोधित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 17 दिसम्बर।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निषाद पार्टी की आज यहां आयोजित संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। शाह यहां सहकारिता से जुड़े दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली को शाह दोपहर दो बजे संबोधित करेंगे। द्विवेदी ने बताया कि रैली को गृह मंत्री शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद सहकारिता मंत्री शाह, यहां स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन बजे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन एवं राज्य भंडार निगम के 29 गोदामो का लोकार्पण करेंगे। शाम को पौने पांच बजे शाह सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन भी करेंगे। यह अधिवेशन लखनऊ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कैंपस में आयोजित किया गया है।

Exit mobile version