कोलकाता, 25 मई। बंगाल की खाडी के मध्य-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में बदल जाएगा। यह रविवार मध्यरात्रि तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस दौरान अगले चार दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है।
135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है ‘रेमल‘
आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। बताया गया है कि 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
The CS "Remal" over North & adjoining EC BoB about 300km S SE of Sagar Islands(WB) 310km S SW of Khepupara(Bangladesh). To intensify into a severe cyclonic storm by 26 morning and cross between Bangladesh and adjoining WB coasts around 26 midnight as SCS. pic.twitter.com/pv9qduzKQh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2024
तूफान के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका
तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की भी आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। इसलिए मौसम विभाग की ओर से राज्य सरकार को तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने की सलाह दी गई है।
मछुआरों को 27 मई की सुबह तक समुद्र में न जाने की सलाह
मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। विभाग ने 26 और 27 मई यानी रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद कीं कई ट्रेनें, कुछ ट्रेनें डायवर्ट
इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने आशंकित आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।
- 22890 पुरी-दीघा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को पुरी से रवाना हुई और खड़गपुर पहुंचेगी।
- 22897 हावड़ा दीघा कंडारी एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई रविवार को रद कर दी गई है।
- 08137 पांशकुड़ा-दीघा मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 मार्च को रद कर दी गई है।
- 08139 पांशकुरा-दीघा लोकल 26 मई को रद कर दी गई है।
- 08136 दीघा पांशकुरा लोकल 27 रद।
- 08138 दीघा-पंचकुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार, 27 मई को रद रहेगी।
- 22889 दीघा पुरी सुपर फास्ट वीकली ट्रेन रविवार को दीघा के बजाय खड़गपुर से चलेगी।
- 22898 दीघा हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस रविवार को रद रहेगी।
स्पेशल कंट्रोल रूम खुला
भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निबटने के लिए प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। इस क्रम में लालबाजार में एक विशेष नियंत्रण कक्ष खोला गया है। इस नियंत्रण कक्ष में एक ‘एकीकृत टिप्पणी केंद्र’ बनाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अलावा, अग्निशमन विभाग, कार्य विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग, आपदा प्रतिक्रिया बल, कोलकाता नगर पालिका के प्रतिनिधि भी हैं। इन दो नंबरों 9432610428 और 9432610429 पर कॉल करके लालबाजार के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है और मदद मांगी जा सकेगी।