Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : पूर्व सीएम बसवराव बोम्मई सहित कई नेता हिरासत में, विधानसभा से भाजपा के 10 विधायक निलंबित

Social Share

बेंगलुरु, 19 जुलाई। कर्नाटक पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अन्य कई भाजपा नेताओं को बुधवार को हिरासत में लिया। बोम्मई कर्नाटक विधानसभा से पार्टी के 10 विधायकों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इन विधायकों पर विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी स्पीकर पर पेपर फेंकने का आरोप है।

इसके पहले विधानसभा स्पीकर यू टी कादर ने बुधवार को सदन में ‘अशोभनीय और अपमानजनक आचरण’ के लिए भाजपा के 10 विधायकों को विधानसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया। निलंबित विधायकों में डॉ. सी एन अश्वथ नारायण, वी सुनील कुमार, आर अशोक, अरागा ज्ञानेंद्र (सभी पूर्व मंत्री), डी वेदव्यास कामथ, यशपाल सुवर्ण, धीरज मुनिराज, ए उमानाथ कोटियन, अरविंद बेलाड और वाई भरत शेट्टी शामिल हैं।

अध्यक्ष ने सदन में हंगामे के बाद यह काररवाई की। भाजपा के कुछ सदस्यों ने विधेयकों और एजेंडे की प्रतियां फाड़ दीं और उन्हें अध्यक्ष के आसन की ओर फेंक दिया। वे सभी दोपहर के भोजन के अवकाश के बिना सदन की कार्यवाही संचालित करने के कादर के फैसले से नाराज थे। विधानसभा सत्र गत तीन जुलाई को शुरू हुआ था और 21 जुलाई को समाप्त होने वाला है।

Exit mobile version