पटना, 11 अक्टूबर। बिहार में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हो गया, जब पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट देर रात 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने शुरुआती तौर पर हादसे में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12 से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में करीब 100 की संख्या में यात्री घायल हुए हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य को मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले – युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य रात्रि बाद एक्स पर पोस्ट किया, ‘बक्सर डिरेलमेंट साइट पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वार रूम संचालित हो रहा है। जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा। उसके तुरंत बाद ट्रैक का जीर्णोद्धार शुरू कर देंगे।’
Rescue operation going on at war footing at Buxar derailment site. NDRF, SDRF, District administration, Railway officials, and local residents are all working as one team.
Injured shifted to hospital.
War room operating.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 11, 2023
उधर रेल सूत्रों का कहना है कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वॉइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।
पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में बेड सुरिक्षत रखे गए
रेल हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग और पटना जिला प्रशासन भी देर रात हरकत में आ गया। पटना के दो बड़े अस्पतालों में जिला प्रशासन की तरफ से बेड सुरिक्षत रखने के निर्देश जारी कर दिए गए। सिविल सर्जन के साथ ही पीएमसीएच और आईजीआईएमएस प्रशासन को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में 25 बेड फिलहाल सुरिक्षत रखे गए हैं। वहीं आईजीआईएमएस में भी रेल हदसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए बेड रिजर्व कर दिया गया है। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी तो राजधानी के अन्य अस्पतालों में भी इलाज के इंताजम रखे गए हैं।
कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
इस बीच सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। वाराणसी से ही दूसरे रूट से ट्रेनों को किउल भेजा जा रहा है। 12149 दानापुर पुणे एक्सप्रेस दानापुर में ही खड़ी है। मौके पर राहत ट्रेन रवाना हो चुकी है। दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र मौके पर रवाना हो चुके हैं।
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है: pic.twitter.com/erX3CEoRX9
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
कंट्रोल नंबर – 7759070004
दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में कृपया निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें
न्यू जलपाईगुड़ी: 8170034242
जलपाईगुड़ी रोड: 7605036150
न्यू अलीपुरद्वार: 7595001310
न्यू कूचबिहार : 7605036155
कोकराझार : 03564234766
न्यू…
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
एडीजी रेलवे ने आईजी और एसपी को दिया कैंप करने का आदेश
बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे को लेकर देर रात एडीजी रेलवे बच्चू सिंह मीणा ने अधिकारियों को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए। एडीजी ने रेल आईजी राजेश त्रिपाठी और एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर को तत्काल रवाना होने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारी देर रात ही हादसास्थल पर पहुंच गए।
7. Kamakhya: 0361-2674857
8. Guwahati: 0361-2731621/22/23
9. Lumding: 9957553915
10. Tinsukia: 9957555984— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
एडीजी रेलवे ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से उनकी टीम संपर्क में है। रेल पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी हादसास्थल पर भेजा गया है। जख्मी यात्रियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश रेल पुलिस के अधिकारियों व जवानों को दिये गये हैं। रेल पुलिस की टीम स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में भी है ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे भी सहायता ली जा सके। वहीं आसपास के रेल थानेदारों को भी राहत कार्य में लगाया गया है।