Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : हरदा में पटाखा कारखाने में आग लगने से 7 लोगों की मौत, 50 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हरदा/भोपाल, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से करीब 60 घरों में आग लग गई और 50 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख,  मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की और घायलों के नि:शुल्क उपचार के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

Exit mobile version