Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, मृतकों में 3 बच्चे शामिल

Social Share

सूरत, 28 अक्टूबर। गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत की हृदय विदारक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जोन 5 डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि घटना अडाजन इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कनुभाई सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते थे। कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका था जबकि कनुभाई, उनकी पत्नी शोभनाबेन, मनीष की पत्नी रीटा, मनीष की 10 और 13 वर्ष की दोनों बेटियों – दिशा और काव्य के साथ ही छोटे बेटे कुशल के शव बिस्तर पर पड़े मिले।

उधार वापस नहीं मिलने का नोट में जिक्र : डीसीपी

डीसीपी ने बताया, ‘पुलिस के मुताबिक मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइन और फर्नीचर का कारोबार करता था। घर से सुसाइड नोट और एक खाली बोतल भी मिली है, जिसमें संभवत जहर था क्योंकि बाकी सदस्यों के मौत जहर के कारण हुई है। मनीष के घर से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्महत्या की है।’

घटना को लेकर सूरत के मेयर निरंजन जांजमेरा ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि मनीष सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर का सेवन कराया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’

Exit mobile version