Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल की छत ढहने से 7 बच्चों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Social Share

झालावाड़, 25 जुलाई। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई। हादसे में एक भाई-बहन सहित सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 25 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दांगीपुरा थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त कक्षा में 32 बच्चे मौजूद थे। सभी इसके नीचे दब गए थे। हादसे में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों की अकलेरा अस्पताल तथा एक बालिका की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मृतकों में एक भाई-बहन भी शामिल हैं। अध्यापक को भी चोट लगी है, हालांकि उन्हें भर्ती नहीं कराया गया है।

राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकभा स्पीकर ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है और मृत बच्चों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे स्कूल पहुंचने के बाद प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी स्कूल भवन के एक कमरे की छत अचानक ढह गई। छत गिरने से बच्चे दब गए, जिन्हें ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की मदद से बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।

स्कूल हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच – शिक्षा मंत्री

इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिपलोदी गांव के स्कूल से दुखद घटना का समाचार प्राप्त हुआ है। विद्यालय की छत गिरने से कुछ बच्चे के मौके पर ही मौत की खबर मिली है जबकि कुछ बच्चे घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रशासन अलर्ट, जांच के आदेश

घटना के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भवन गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। इस बारे में शिक्षा मंत्री दिलावर ने भी एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी। प्राथमिक जानकारी में जर्जर भवन और लगातार हो रही बारिश को हादसे का कारण बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version