Site icon hindi.revoi.in

कोविड बूस्टर डोज : सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, अब 600 की जगह 225 रुपये में उपलब्ध होगी

Social Share

नई दिल्ली, 9 अप्रैल। कोरोना महामारी से जंग के बीच कोविडरोधी वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की निर्माता कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बूस्टर डोज की कीमत घटाने का फैसला किया है और अब यह वैक्सीन निजी अस्पतालों में 600 रुपये की बजाय 225 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने इस आशयक की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयस्कों के लिए निजी अस्पतालों में एहतियाती (प्रीकॉशन) डोज उपलब्ध रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी एक ट्वीट करते हुए कहा था कि 18 वर्ष से ऊपर के जिन लोगों को दूसरी डोज लिए नौ माह पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती यानी बूस्टर डोज ले सकते हैं।

केंद्र सरकार से चर्चा के बाद कम्पनी ने कीमत घटाने का किया फैसला

अदार पूनावाला ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से 225 रुपये प्रति खुराक को संशोधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी 18+ आयु के वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज देने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।’

निजी अस्पतालों में 10 अप्रैल से 18+ आयु के वयस्क ले सकेंगे बूस्टर डोज

इससे पहले शुक्रवार को कोविडशील्ड की प्रीकॉशन डोज की निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये की कीमत तय की गई थी। रविवार से निजी अस्पतालों में 18+ आयु के वयस्क यह बूस्टर डोज ले सकेंगे। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के नौ माह पूरे होने के बाद वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा। फिलहाल, बूस्टर डोज लेने के लिए स्लॉट बुक कराना पड़ेगा।

Exit mobile version