नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। भारतीय विमान कम्पनियों को लगातार बम की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे एविएशन सेक्टर में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार देर रात से शनिवार की दोपहर तक एअर इंडिया को तीन और इंडिगो को पांच धमकी भरी कॉल आई हैं। पिछले 15 घंटे में भारतीय एयरलाइंस को करीब आठ धमकी भरे संदेश मिले हैं। इन धमकियों के कारण उड़ानों में देरी हुई है और कई फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा है।
हफ्तेभर में 40 से ज्यादा धमकी भरे कॉल
इस हफ्ते भारतीय एयरलाइंस को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए इस तरह के 40 से ज्यादा फर्जी धमकी भरे संदेश आ चुके हैं। इन धमकियों से एयरलाइंस कम्पनी, सुरक्षा एजेंसियों और यात्रियों में चिंता का माहौल है। शुक्रवार देर रात से एअर इंडिया की तीन और इंडिगो की पांच फ्लाइट्स को फर्जी कॉल आए हैं। इनमें दिल्ली-इस्तांबुल (6E11), मुंबई-इस्तांबुल (6E17), जोधपुर-दिल्ली (6E184) जैसी फ्लाइट्स शामिल हैं। एयरलाइंस ने इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी सावधानियां बरती हैं।
विस्तारा, एअर इंडिया और इंडिगो को मिली धमकी
विस्तारा की दिल्ली-लंदन फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट करना पड़ा। पूरी जांच के बाद फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। एअर इंडिया की न्यूयार्क-मुंबई फ्लाइट तीन घंटे की जांच के बाद भारत के लिए रवाना हुई। एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-जयपुर फ्लाइट अपने गंतव्य पर पहुंची और वहां एक अलग रवने पर उसकी जांच की गई। विस्तारा की उदयपुर-मुंबई फ्लाइट को भी धमकी मिली।
विस्तारा की दिल्ली-लंदन फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में उतारा गया
इन घटनाओं पर बयान जारी करते हुए, विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ’18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी खतरा मिला। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियाती उपाय के रूप में, पायलटों ने उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया। फ्लाइट फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी, जहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी जरूरी जांच की गई, जिसके बाद विमान को यात्रा पूरी करने के लिए क्लीयर कर दिया गया। विस्तारा में हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।’
इंडिगो की फ्लाइट्स को भी मिले फर्जी संदेश
इंडिगो को अपनी कुछ फ्लाइट के लिए इसी तरह के धमकी मिली, जिनमें दिल्ली-इस्तांबुल (6E11) और मुंबई-इस्तांबुल (6E17) शामिल हैं। इन दो इस्तांबुल फ्लाइट्स के लिए एयरलाइन ने कहा – ‘हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और बचाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।’
इंडिगो ने कहा, ‘जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 184 को सुरक्षा संबंधी चेतावनी मिली। विमान दिल्ली में उतर गया है और यात्री विमान से उतर चुके हैं, हम प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट कर रहे हैं।’