Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी ओपन टेनिस : सेरेना विलियम्स की भावपूर्ण विदाई, करिअर के आखिरी मैच में परास्त

Social Share

वॉशिंगटन, 3 सितम्बर। विश्व महिला टेनिस जगत (डब्ल्यूटीए टूर) में वर्षों तक शीर्ष पर रहकर अपनी श्रेष्ठता पुजवाने वालीं अमेरिकी अश्वेत कद्दावर सेरेना विलियम्स की शुक्रवार की रात यहां प्लशिंग मेडोज से भावपूर्ण विदाई हो गई, जब वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम यानी अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में वह क्रोएशियाई-ऑस्ट्रेलियाई अला टोम्लानोविच के हाथों 5-7, 7-6 (4),1-6 से हारकर बाहर हो गईं।

40 वर्षीया सेरेना के अंतरराष्ट्रीय टेनिस करिअर का यह आखिरी मैच साबित हुआ, जिन्होंने पहले ही अमेरिकी ओपन को अपने करिअर का अंतिम टूर्नामेंट घोषित कर दिया था।  आखिरी मैच खेलने के बाद अश्रुपूर्ण सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस सहित उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें अपने करिअर में सफलता के शिखर तक पहुंचने और उसके लुफ्त उठाने में मदद की।

 

‘अगर वीनस नहीं होती तो मैं सेरेना विलियम्स नहीं होती’

यूएस ओपन द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में सेरेना ने वीनस के प्रति भावुक होते हुए कहा, “अगर वीनस नहीं होती तो मैं सेरेना विलियम्स नहीं होती। इसके लिए धन्यवाद वीनस। वह एकमात्र कारण हैं, जिससे सेरेना विलियम्स कभी अस्तित्व में थीं।हे ईश्वर, बहुत-बहुत धन्यवाद।”

विश्व टेनिस की महानतम महिला टेनिस खिलाड़ियों में एक सेरेना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “आप लोग आज अद्भुत थे। मैंने कोशिश की, लेकिन अला थोड़ी बेहतर थीं। थैंक्यू डैडी, मुझे पता है कि आप देख रहे हैं। थैंक्यू मम्मी। मैं बस उन सब को धन्यवाद देती हूं, जो यहां हैं, जो इतने सालों से मेरे साथ हैं। हे भगवान, सचमुच दशकों हो गए। लेकिन यह सब मेरे पैरेंट्स के साथ शुरू हुआ और वे सबकुछ के लायक हैं, इसलिए मैं वास्तव में उनकी आभारी हूं। ये खुशी के आंसू हैं, मुझे लगता है।”

गौरतलब है कि सेरेना विलियम्स ने अपने दो दशकों के प्रभावशाली करिअर में कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। यह उपलब्धि उन्हें इतिहास में सबसे अधिक सम्मानित महिला एकल टेनिस खिलाड़ी बनाती है। उनके 23 प्रमुख खिताबों में सात ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन फ्रेंच ओपन, सात विंबलडन और छह यूएस ओपन खिताब शामिल हैं।

Exit mobile version