Site icon Revoi.in

2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस : 49 अभियुक्तों की सजा टली, विशेष अदालत में अब 11 फरवरी को सुनवाई

Social Share

अहमदाबाद, 9 फरवरी। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार विस्‍फोटों के मामले में यहां की विशेष अदालत ने अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने पर मुकदमे की सुनवाई बुधवार को दो दिनों के लिए टाल दी। विशेष न्यायाधीश जस्टिस ए.आर. पटेल अब इस मामले में 11 फरवरी को सुनवाई करेंगे।

बचाव पक्ष के वकील ने मांगा 3 हफ्ते का समय

विशेष अदालत की कार्यवाही शुरू होने पर बचाव पक्ष के वकील ने अभियुक्‍तों को सजा सुनाने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा और अदालत से अपील की कि वह अभियुक्‍तों को सजा सुनाए जाने से पहले उनकी शिक्षा और अन्य पृष्ठभूमि पर गौर करे तथा उन्हें सुधरने का एक मौका दे।

दोषियों से संबंधित सभी दस्तावेज 24 घंटे में पेश करने का आदेश

इस पर सरकारी वकील ने दलील दी कि यह विस्‍फोट एक आतंकी काररवाई थी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसी क्रम में विशेष न्यायाधीश ए.आर. पटेल ने बचाव पक्ष के वकील से दोषियों से संबंधित सभी दस्तावेज गुरुवार तक अदालत में पेश करने को कहा।

2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस : विशेष अदालत ने 13 वर्षों बाद सुनाया फैसला, 49 दोषी करार, 28 लोग बरी

उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने इस मामले में मंगलवार को 49 आरोपितों को दोषी करार दिया था। इन विस्‍फोटों में 56 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। 13 वर्ष पुराने इस सनसनीखेज मामले में फैसला सुनाते हुए विशेष न्‍यायाधीश ने 28 अन्‍य आरोपितों को बरी कर दिया था।