मुंबई, 13 जून। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और घरेलू मोर्चे पर अनुकूल वृहद-आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों के समर्थन से मंगलवार को मुंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 418 अंक उछलकर छह माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी भी 18,700 अंक से ऊपर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार दिग्गज कम्पनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में जोरदार लिवाली से भी शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा।
घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 418.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 63,143.16 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स का यह गत वर्ष एक दिसम्बर के बाद का उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 452.76 अंकों की भी उछाल देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.65 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,716.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा।
इन शेयरों में रही ज्यादा तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में से आईटीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त में रहे।
दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.82 प्रतिशत चढ़ गया।
एमआरएफ लिमिटेड के एक शेयर की कीमत पहली बार दिन में एक लाख के पार
वहीं टायर कम्पनी एमआरएफ लिमिटेड के एक शेयर की कीमत दिन के कारोबार में एक लाख रुपये को पार कर गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कम्पनी का शेयर एक लाख रुपये से अधिक हो गया हो। कम्पनी का शेयर 1,00,300 रुपये के भाव पर पहुंचने के बाद 99,950.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
आर्थिक आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे
विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार एक दिन पहले आए सकारात्मक वृहद-आर्थिक आंकड़ों से उत्साह में रहे। मई में खुदरा मुद्रास्फीति 25 महीनों के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है जबकि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 4.2 प्रतिशत बढ़ा है। इन आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं।
बीएसई पर 2,117 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,469 शेयरों में गिरावट हुई। दूसरी ओर 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के अधिकतर बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त दर्ज की गई थी।
ब्रेंट क्रूड 1.55% बढ़कर 72.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.55 प्रतिशत बढ़कर 72.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 626.62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।