Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Social Share

लखनऊ, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। समाचार चैनल एनडीटीवी में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पोस्ट पर कार्यरत 61 वर्षीय कमाल खान ने बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में तड़के अंतिम सांस ली।

कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी।  गुरुवार तक रिपोर्टिंग करने वाले कमाल खान की पत्रकारिता के अंदाज को लोग काफी पसंद करते थे। वह लखनऊ समेत देश के अन्य इलाकों से विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्टिंग भी करते थे।

रामनाथ गोयनका और गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके थे

कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था। इसके अलावा उन्हें भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी मिल चुका था।

सीएम योगी व मायावती सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बसपा प्रमुख मायवाती सहित अन्य राजनीतिक दलों ने कमाल खान के निधन पर दुख जताया है।

सीएम योगी ने कमाल खान के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दें।

मायावती ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के खबर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूरणी क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।’

समाजवादी पार्टी ने कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, ‘अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।’

कांग्रेस की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया, ‘वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान साहब के निधन की खबर स्तब्ध करने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। भावभीनी श्रद्धांजलि।’

Exit mobile version