जयपुर, 9 अक्टूबर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और दिग्गज नेता पंडित भंवरलाल शर्मा का रविवार को निधन हो गया। निमोनिया और किडनी में मल्टीपल इंफेक्शन से पीड़ित 77 वर्षीय भंवरलाल शर्मा की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले भंवरलाल शर्मा बीते दिनों से लगातार स्वास्थ्य संबंधित खबरों को लेकर चर्चाओं मे थे। लगभग छह महीने से लगातार उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा था। पहले उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया था, वहां से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद फिर बीते दिन उनकी तबीयत खराब हो गई।
वर्ष 2011 से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को जयपुर के हनुमान नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है। लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए इसे विद्याधर नगर ब्राह्मण महासभा भवन में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर सरदारशहर में किया जाएगा।
60 के दशक में बने सरपंच, पांच बार लगातार जीते
17 अप्रैल, 1945 को सरदारशहर के जैतसीसर गांव में पैदा हुए भंवरलाल शर्मा ने 60 के दशक में सरपंच बन अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वह सरदारशहर से सात बार विधायक रहे। वह 8 वीं से लेकर 12 वीं विधानसभा तक सरदारशहर से पांच बार लगातार जीते। बीच में हार गए थे। कांग्रेस से पहले जनता पार्टी में रहे शर्मा अपने बयानों से कई बार पार्टी के लिए मुसीबत भी बने, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया गया।
मानेसर एपिसोड़ के बाद रही खासी चर्चा
भंवरलाल शर्मा 2020 के बाद एक बार फिर से चर्चा में आए गए थे। सचिन पायलट की ओर से बगावती तेवर दिखाए जाने के दौरान भंवर लाल शर्मा उनके साथ थे। इस दौरान शर्मा सहित कुल 19 विधायक हरियाणा के मानेसर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे। प्रदेश में छाए सियासी संकट के दौरान यह कहा जाता रहा कि शर्मा ने इस दौरान पायलट के राजनीतिक गुरू के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदनाएं
पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन पर सीएम गहलोत ने भी शोक जताया है। सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरदारशहर (चूरू) से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के सम्पर्क में था, कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी।’