नई दिल्ली/ चंडीगढ़ 19 सितम्बर। पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद शीर्ष नेतृत्व योग्य सीएम की तलाश में जुटा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने स्वयं पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से बात की और उनसे मुख्यमंत्री पद संभालने की पेशकश की, लेकिन अंबिका ने यह कहते सीएम पद ठुकरा दिया कि किसी सिख नेता को ही वहां का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। दूसरी ओर कोई रास्ता न मिलते देख रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्तावित विधायक दल की बैठक भी रद कर दी गई।
पंजाब का मुख्यमंत्री सिख ही होना चाहिए : अंबिका
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद अंबिका सोनी ने मीडिया से कहा कि पार्टी में कोई खींचतान नहीं है और आज ही नए सीएम पद के नाम की घोषणा हो जाएगी। राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उनके आवास जाने से पहले उन्होंने कहा कि वह 50 वर्षों से यह मानती आई हैं कि पंजाब का सीएम सिख ही होना चाहिए। सोनी ने यह भी कहा कि वह अभी पंजाब नहीं जा रही हैं। चंडीगढ़ में नए सीएम को चुनने की प्रक्रिया चल रही है, वहां पर पार्टी के महासचिव और पर्यवेक्षक पहले से ही मौजूद हैं।
अतंरात्मा की आवाज पर सीएम पद ठुकरा दिया
इस बीच अंबिका सोनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने ही उनसे पिछली रात बात की थी। अंबिका ने कहा कि उन्होंने अपनी अतंरात्मा की आवाज पर इस पद को ठुकरा दिया। अंबिका ने कहा कि उनका पंजाब से गहरा लगाव है, लेकिन पंजाब में एक सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अंबिका सोनी से बात की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अभी कोई भी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहतीं, जिसके बारे में वह स्वयं अभी आश्वस्त नहीं हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की कैप्टन से अपील
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि वह कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे कांग्रेस को नुकसान हो. अशोक गहलोत ने एक के एक कई ट्वीट कर अशोक गहलोत से अपील की है।
गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगे, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान है। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है।’
सिद्धू के नाम का पहले ही विरोध कर चुके हैं अमरिंदर
‘नवजोत सिद्धू अक्षम, उनके पाकिस्तान से संबंध’
अमरिंदर ने कहा था, “नवजोत सिद्धू ‘अक्षम’ हैं। उनके पाकिस्तान से संबंध हैं। वह इमरान के अच्छे मित्र हैं और पाकिस्तानी जनरल से उनके अच्छे रिश्ते हैं। देश की उन्हें पंजाब का सीएम बनाने के किसी भी कदम का हम विरोध करेंगे। हम यह विरोध देश हित को ध्यान में रखते हुए करेंगे।” माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान यदि सिद्धू अथवा उनके किसी विश्वासपात्र को सीएम बनाता है तो कैप्टन सदन में शक्ति परीक्षण की मांग कर सकते हैं।