Site icon hindi.revoi.in

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल ने छोड़ी कांग्रेस, BBC डॉक्यूमेंट्री पर मोदी सरकार का किया था समर्थन

Social Share

नई दिल्ली, 25 जनवरी। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के. एंटनी ने कांग्रेस पार्टी से बुधवार इस्तीफा दे दिया। अनिल एंटनी ने कांग्रेस के डिजिटल मीडिया के संयोजक और AICC सोशल मीडिया और डिजिटल संचार सेल के राष्ट्रीय सह-समन्वयक के रूप में पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस में अपनी सभी भूमिकाओं को छोड़ना उचित होगा।

गौरतलब है कि अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपनी पार्टी और नेता राहुल गांधी से अलग रुख अपनाते हुए एक ट्वीट में कहा कि भारतीय संस्थानों पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों को रखना देश की संप्रभुता को ‘कमजोर’ करेगा।

कांग्रेस ने डॉक्यूमेंट्री पर किए ट्वीट को हटाने के लिए दबाव डाला था

अनिल एंटनी ने दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर किए ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। बुधवार को अपने ट्विटर खाते से त्यागपत्र साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने कांग्रेस में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था। वह भी उनकी तरफ से, जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।’

अनिल एंटनी ने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘कल की घटनाओं पर विचार करते हुए, मेरा मानना है कि मेरे लिए कांग्रेस में अपनी सभी भूमिकाओं – KPCC डिजिटल मीडिया के संयोजक और AICC सोशल मीडिया और डिजिटल संचार सेल के राष्ट्रीय सह-समन्वयक के पद को छोड़ना उचित होगा। कृपया इसे मेरा त्याग पत्र समझें।’

कांग्रेस नेतृत्व पर चाटुकारों और चमचों के झुंड के साथ काम करने का आरोप लगाया

उन्होंने कहा, ‘मैं हर किसी को, विशेष रूप से केरल राज्य नेतृत्व को और डॉ. शशि थरूर के साथ अनगिनत पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां मेरी संक्षिप्त अवधि के दौरान कई बार पूरे दिल से मेरा समर्थन और मार्गदर्शन किया। मुझे यकीन है कि मेरे पास अपनी अनूठी ताकत है, जो मुझे कई तरीकों से पार्टी में बहुत प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाती। हालांकि, अब तक मुझे अच्छी तरह से पता चल गया है कि आप, आपके सहकर्मी, और नेतृत्व के आस-पास के मंडली केवल चाटुकारों और चमचों के झुंड के साथ काम करने के इच्छुक हैं, जो निर्विवाद रूप से आपके इशारे पर काम करेंगे। यह योग्यता का अकेला मानदंड बन गया है। अफसोस की बात है कि हमारे पास ज्यादा सामान्य जमीन नहीं है।’

एंटनी ने कहा, ‘मैं अपने अन्य पेशेवर प्रयासों को इस नकारात्मकता से प्रभावित हुए बिना जारी रखना पसंद करूंगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये समय के साथ इतिहास के कूड़ेदान में समा जाएंगे। मैं आप सभी के अच्छे होने की कामना करता हूं, और धन्यवाद देता हूं।’

Exit mobile version