Site icon Revoi.in

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन

Social Share

बरेली, 24 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी सौभाग्यवती का गुरुवार की सुबह यहां निधन हो गया। 72 वर्षीया सौभाग्यवती की तड़के चार बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्‍हें तुरंत बरेली के एक निजी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। आज ही शाम सिटी श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार की पत्नी के निधन की खबर फैलते ही अस्‍पताल और गंगवार के घर उनके जानने वाले, शुभचिंतक, रिश्‍तेदारों और समर्थकों की भीड़ जुट गई। डॉक्‍टरों के अनुसार सौभाग्‍यवती का शुगर लेवल और ब्‍लड प्रेशर काफी लो हो गया था। उनके निधन की सूचना पर भारत सेवा ट्रस्‍ट पर भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाती थीं सौभाग्‍यवती

सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष थीं। उन्होंने संतोष गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाई। संतोष गंगवार के चुनाव प्रचार की कमान सौभाग्यवती गंगवार संभालती थीं। वह अपने पीछे एक बेटी और एक बेटा छोड़ गई हैं।