Site icon hindi.revoi.in

रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- साल की सबसे घटिया फिल्म है

Social Share

मुंबई, 23 दिसंबर। रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही फैंस रोहित शेट्टी की इस फिल्म के लिए खासे उत्साहित थे। लगातार हिट फिल्में देकर ‘हिट मशीन’ का तमगा पाने वाले रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस फैमिली एंटरटेनर से रोहित शेट्टी ने लंबे समय बाद कॉमेडी में वापसी की है। ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और मुरली शर्मा जैसे कई कॉमेडी स्टार्स हैं।

माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉलीवुड के लिए एक खुशखबरी लेकर आएगी और साल का सुखद अंत करेगी। पर इस फिल्म को जो रिव्यू मिला और दर्शकों का जो रिएक्शन है, उसे देखकर तो निराशा ही हाथ लगी है। Cirkus को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म देखने के बाद फैंस और ऑडियंस ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं। किसी ने ‘सर्कस’ को ‘घटिया’ तो किसी ने इसे इस साल की सबसे ‘खराब’ फिल्म बताया है।

कुछ यूजर्स का कहना है कि Rohit Shetty हर इंटरव्यू में बॉलीवुड की लगातार पिटती फिल्मों और असफलता की वजह बताते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब ‘सर्कस’ के बाद खुद उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है। लोगों को हैरानी हो रही है कि आखिर वह रोहित शेट्टी कहां गए, जो पिछले कुछ साल से लगातार हिट फिल्में बना रहे हैं। उनका कहना है कि रोहित शेट्टी ने एक अच्छी-खासी फिल्म खराब कर दी। वह सही से फिल्म में न तो ‘सर्कस’ दिखा पाए हैं और न ही कॉमेडी।

अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘सर्कस’ रिलीज होने पर अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ और जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देगी। लेकिन जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि कहीं इसे खुद को ही टिकाए रखने में दिक्कत न हो जाए।

Exit mobile version