Site icon hindi.revoi.in

चाइना ओपन टेनिस : बोपन्ना-डोडिग की सीडेड जोड़ी पहले दौर में परास्त, एकल में सिनर व सबालेंका आगे बढ़े

Social Share

बीजिंग, 28 सितम्बर। भारत के शीर्षस्थ युगल टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग शनिवार को यहां चाइना ओपन एटीपी 500 टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो व चिली के निकोलस जैरी की गैर वरीय जोड़ी ने दूसरी सीड बोपन्ना-डोडिग को एक घंटा 31 मिनट तक खिंचे कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 7-5, 7-6 से परास्त किया।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम और मियामी मास्टर्स खिताब जीत चुके बोपन्ना के नियमित जोड़ीदार ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन ने इस एटीपी 500 प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। इस वजह से डोडिड के साथ बोपन्ना उतरे थे।

हालांकि बोपन्ना इससे पहले 2017 और 2021 में भी डोडिग के साथ जोड़ी बनाकर खेल चुके हैं। इस जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में एटीपी मांट्रियल मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश रहा।

विश्व नंबर एक यानिक सिनर एकल के तीसरे दौर में

उधर एकल में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई ओपन व अमेरिकी ओपन चैम्पियन यानिक सिनर ने दूसरे दौर में रोमन सफीउलिन को 3-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। टॉप सीड लेकर उतरे गत चैम्पियन इतालवी सिनर अब जिरी लेहेका से खेलेंगे, जिन्होंने रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुत को 3-6, 6-2, 6-1 से हराया।

सिनर पर एक से दो वर्ष का प्रतिबंध लगाने की वाडा की मांग

दिलचस्प यह रहा कि सिनर जब कोर्ट पर थे, तभी विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने घोषणा की कि वह अमेरिकी ओपन चैम्पियन के लिए एक से दो वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है, जिनकी मार्च में एनाबॉलिक स्टेरॉयड के लिए जांच दो बार पॉजिटिव आई थी।

महिला एकल अमेरिकी ओपन चैम्पियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने थाईलैंड की क्वालीफायर मनंचया सवांगकेव पर 6-4, 6-1 से जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया। सर्वोच्च वरीय सबालेंका की भिड़ंत अमेरिका की एशलिन क्रुगर से होगी, जिन्होंने न्यूजीलैंड की लुलु सन को 6-1, 7-6 (4) से हराया।

Exit mobile version