Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी और अभिनेत्री कंगना रनौत पर देशद्रोह का आरोप, 25 नवंबर को आगरा कोर्ट में सुनवाई

Social Share

आगरा, 23 नवंबर। आगरा के एक अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और अपने हालिया विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ स्थानीय अदालत में परिवाद दायर किया है। हाल ही में ‘पद्मश्री’ सम्मान से अलंकृत कंगना के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान से रमाशंकर शर्मा आहत हैं और उनका कहना है कि कंगना देश में अराजकता फैलाने का काम कर रही हैं।

गौरतलब है कि कंगना रनौत के ‘1947 में मिली आजादी को भीख में मिली आजादी’ बताने के बयान को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। कंगना के साथ विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में स्थानीय अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अधिवक्ता बीएस फौजदार के माध्यम से रनौत और पीएम मोदी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराने के लिए गत 17 नवंबर को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। सीजेएम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की है।

रमाशंकर का कहना है कि कंगना रनौत और पीएम मोदी राष्ट्रद्रोही हैं। देश को आजादी दिलाने के लिए क्रांतिकारियों ने अपने खून से होली खेली थी। न जाने कितने नौजवान हंसते-हंसते देश पर न्यौछावर हो गए, लेकिन आज एक अभिनेत्री हमारे उन वीर सपूतों के पुरुषार्थ पर कालिख पोत रही है। उनका बयान देश के किसी भी नागरिक को मंजूर नहीं है।

अधिवक्ता शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने देशभक्तों, शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों सहित पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। इससे परिवादी व अन्य अधिवक्ताओं आदि की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी देश का अपमान करने वालों के विरुद्ध सख्त काररवाई न करने का आरोप लगाया।

Exit mobile version