Site icon hindi.revoi.in

असद एनकाउंटर : असद और गुलाम के शव लाए जाने से पहले प्रयागराज में बढ़ी सुरक्षा चौकसी

Social Share

प्रयागराज,14 अप्रैल। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद और गुलाम मोहम्मद को झांसी में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद दोनों के शव यहां लाए जाने पर किसी भी प्रकार के उपद्रव को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद और गुलाम मोहम्मद का गुरुवार को झांसी में यूपीएसटीएफ के साथ हुई मुठभेड में ढेर कर दिए गए। उनके शवों को यहां लाए जाने पर किसी प्रकार के उपद्रव के अंदेशे को देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा चौकसी कड़ी कर दी गई है।

जुमे की नमाज अता करने के बाद अंदेशा है कि कुछ उपद्रवी उपद्रव कर सकते हैं। पुलिस पुराने शहर और मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया है। झांसी से असद के शव को यहां लाकर पुश्तैनी करारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस दौरान उप्रदवी उपद्रव कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कई संवेदनशील क्षेत्रों में भी बड़ी मात्रा में पुलिस को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार के उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल है और शहर का माहौल किसी भी रूप में खराब नहीं होने दिया जाएगा।

Exit mobile version