Site icon Revoi.in

मां वैष्णो देवी भवन और कटड़ा में भी बढ़ाई गई सुरक्षा, सीआरपीएफ समेत अन्य एजेंसियां तैनात

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसंबर। नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ-साथ सी.आर.पी.एफ . के जवानों द्वारा हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। यह जानकारी ए.एस.पी. कटड़ा अमित भसीन ने दी। इस मौके पर एस.डी.पी.ओ. कटड़ा कुलजीत सिंह भी उपस्थित थे। गौर रहे कि 31 दिसम्बर व पहली जनवरी पर वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा रणनीति तैयार की जा चुकी है।

आधुनिक तकनीक पर आधारित आर.एफ.आई.डी. कार्ड की मदद से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। भसीन ने कहा कि अगर यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक नजर आती है तो मौके पर ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग व आधार शिविर में अतिरिक्त सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था में भी सुधार किए गए हैं ताकि कस्बे में जाम आदि की स्थिति न बनें।

एसपी कटड़ा अमित भसीन ने बताया कि नववर्ष पर श्रदालुओं की भीड़ रहने के साथ ही जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। भवन व कटड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अगर जारी वर्ष के अंतिम दिन भीड़ अधिक रहती है तो उसके लिए भी श्राइन बोर्ड प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं को कटड़ा या मार्ग पर ही रोका जाएगा और भवन में सीमित संख्या में श्रद्धालु रवाना किए जाएंगे। वहीं, अमित भसीन का कहना हैं कि नववर्ष के आगमन पर श्रद्धालु बेखोफ होकर मां वैष्णो देवी के दर्शन को आएं और मां के चरणों में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करें।