श्रीनगर, 17 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन टीआरएफ के कमांडर अफाक सिकंदर सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि पोम्बई और गोपालपोरा गांवों में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद की है। अंतिम समाचार मिलने तक इन दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी थी।
विजय कुमार ने बताया, ‘हमें कुलगाम के पोम्बई और गोपालपोरा गांवों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया था और आतंकियों को भागने का एक भी मौका नहीं दिया। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में आवाजाही पर भी रोक लगा दी और ट्रैफिक को एकदम सीमित कर दिया गया था।
श्रीनगर में सोमवार को मारे गए 2 आतंकियों में एक पाकिस्तानी
इससे पहले श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सोमवार को मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी है, जो रविवार को डाउनटाउन में हुए हमले में शामिल था, जबकि उसके दो मददगार भी मारे गए हैं। मददगारों में एक उस मकान का मालिक है, जिसने आतंकियों को पनाह दी थी। आतंकियों के पास से दो पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया गया है। हालांकि मामले की जांच के लिए डीआईजी की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। विपक्षी पार्टियों ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।