Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, 2 जवान भी शहीद, 2 अन्य जवान घायल

Social Share

बीजापुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने बीजापुर में भीषण मुठभेड़ के दौरान एक साथ 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन के दौरान दो जवान भी शहीद हो गए जबकि 2 अन्य जख्मी हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का एलान कर चुकी है। इस क्रम में छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों के दौरान दर्जनों नक्सलवादी मारे जा चुके हैं। वैसे, हाल के समय में यह सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली ढेर कर दिए गए।

बताया जा रहा है कि बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पास यह मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मुठभेड़ के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हैं। मौके से ऑटोमैटेकि हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बस्तर पुलिस के अनुसार नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों का आमना-सामना बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुआ। रविवार सुबह इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया गया। घंटों तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होती रही। शुरुआत में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली, लेकिन तलाशी अभियान के साथ जंगल में लाशें मिलतीं चली गईं। अंतिम समाचार मिलने तक 31 नक्सलियों को मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुए एक अन्य एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 90 लाख रुपये का ईनामी चलपति भी शामिल था।

Exit mobile version