Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : त्राल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर किया

Social Share

जम्मू, 6 अप्रैल। कश्मीर संभाग में पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो दहशतगर्द मारे गए। दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार गजवतुल हिन्द और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही वे श्रीनगर में एक सरपंच की हत्या समेत कई मामलों में शामिल रहे थे।

मारे गए दोनों आतंकी गजवतुल हिन्द और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई  है। इनमें एक अंसार गजवतुल हिन्द का आंतकी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मोविया है और दूसरे का नाम उमेर तेली उर्फ तल्हा है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोनों श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई आतंकी मामलों में शामिल रहे थे। अभी हाल के दिनों में दोनों ने त्राल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था।

गौरतलब है कि पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें आजकल आतंकियों के ताबड़तोड़ ऑपरेशन में लगी हैं और उनका लगातार खात्मा किया जा रहा है। बताया जाता है कि कि जम्मू-कश्मीर में अब जो आतंकी वारदातें हो रही हैं, वो निराशा का नतीजा है। घाटी में अब आतंकी नेटवर्क पहले की तरह नहीं है।

इसके पूर्व सोमवार को मैसूमा इलाके में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हुआ था। मैसुमा में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हुए थे जबकि एक अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था।

Exit mobile version