Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर

Social Share

श्रीनगर, 11 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले सेना और पुलिस ने मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। कठुआ जिले में आज भारतीय सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सफल ऑपरेशन के तहत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार यह ऑपरेशन अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की एक पैराशूट बटालियन, 22 गढ़वाल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 18 सितम्बर से होगी। सुरक्षा बलों ने चुनाव से पहले क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

बीते महीने जम्मू और कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिन्हें कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में ‘ढोक’ (मिट्टी के घरों) में देखा गया था। पुलिस ने उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि कठुआ जिले में गत आठ जुलाई को माचेडी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक हमला किया गया था। इस हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे।

उसके बाद व्यापक तलाशी अभियान के बावजूद, पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े कश्मीर टाइगर्स के आतंकवादी अब तक पकड़ में नहीं आ पाए हैं। वे पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कर आए थे। एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए। इन्हें आखिरी बार जिले के ऊपरी इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के ‘ढोक’ में देखा गया था।

Exit mobile version