Site icon Revoi.in

पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले मिली आत्मघाती हमले की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Social Share

कोच्चि, 22 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 व 25 अप्रैल को प्रस्तावित केरल, दमन और दीव, दादर और नागर हवेली और मध्य प्रदेश दौरे के पहले आत्मघाती हमले की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पीएम के इस दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को कोच्चि दौरे के दौरान हमले की सूचना है। भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में उनके केरल दौरे के दौरान आत्मघाती हमले का जिक्र किया गया है।

सूचना मिलने के बाद से केरल में पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने पत्र मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है। गौरतलब है कि पत्र मलयालम भाषा में लिखा गया है।

प्रधानमंत्री केरल को देंगे राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में सभी निर्धारित कार्यक्रम होंगे। पीएम मोदी के 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंचने और अगले दिन तिरुवनंतपुरम में राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विवरण देते हुए सुरेंद्रन ने कहा का कि भाजपा के शीर्ष नेता रोड शो करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की केरल यात्रा से राज्य के विकास को गति मिलेगी। इस यात्रा से केरल के लोगों में काफी उम्मीदें हैं। पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। लोग स्वेच्छा से उनका स्वागत करने आएंगे। ‘युवम’ सम्मेलन केरल के राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत को चिह्नित करेगा। जो युवा दलगत राजनीति से परे केरल का विकास चाहते हैं, वे इसमें भाग लेंगे।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने केरल दौरे में दक्षिण भारत के इस राज्य को खास सौगात देंगे। वह तिरुवनंपुरम सेंट्रल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।