Site icon hindi.revoi.in

उदयपुर में धारा 144 लागू : दो छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद बढ़ा बवाल, 6 से ज्यादा वाहन फूंके गए

Social Share

उदयपुर, 16 अगस्त। उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र में शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि शहर में धारा 144 लागू करनी पड़ी। इसके पहले नाराज लोगों ने छह से ज्यादा वाहन फूंक डाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपोल क्षेत्र में भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 कक्षा के दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान एक छात्र ने अपने सहपाठी देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में देवराज गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और नाराज लोगों ने शहर में कई कारों को फूंक दिया गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।

घायल छात्र आईसीयू में भर्ती, आरोपित छात्र गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल देवराज को तुरंत महाराणा भोपाल सार्वजनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित छात्र की तलाश में जुट गई। कुछ देर बाद उस नाबालिग छात्र को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती घायल छात्र हिन्दू है जबकि आरोपित छात्र मुस्लिम है।

गुस्साई भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी कारों को फूंका, पथराव भी किया

घटना के तुरंत बाद हिन्दू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव किया।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया, ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपित को पकड़ लिया गया है।’ जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया, ‘घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।’

हमले के पीछे की वजह खोजने में जुटी पुलिस

घटना के बाद बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौके पर जमा हो गए। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल के बाहर तैनात है। एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, छात्र ने हमला क्यों किया, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है।’

खेरवाड़ा नगर का बाजार बंद और प्रदर्शन

उदयपुर में हुई घटना को लेकर खेरवाड़ा नगर का बाजार बंद करने का आह्वान किया गया। समस्त हिन्दू संगठनों की ओर से बाजार को बंद कराया गया। बाजार बंद कर व्यापारियों ने भी रोष जताया है। व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने बस स्टैंड पर भी इकट्ठा होकर घटना की निंदा की।

Exit mobile version