अमरोहा, 20 जुलाई। उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के भीतर दूसरा रेल हादसा हुआ, जब मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही एक मालगाड़ी शनिवार की शाम अमरोहा स्टेशन के कल्याणपुरा गेट 27सी के पास डिरेल हो गई और एक के बाद एक कुल नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के चलते मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए। हालांकि हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है।
18 जुलाई को गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी
गौरतलब है कि दो दिन पहले गुरुवार (18 जुलाई) को गोंडा में गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई थी जबकि लगभग दो दर्जन यात्री घायल हुए थे। अब आज शाम अमरोहा में मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण अप व डाउन लाइन की ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
चालक दल के सदस्य इकबाल व अमित की ड्यूटी मुरादाबाद से बदली थी
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी में सवार चालक दल के सदस्य इकबाल व अमित की ड्यूटी मुरादाबाद से बदली थी। उनके अनुसार हादसे से ठीक पहले तक इंजन से लेकर ट्रैक तक कोई दिक्कत नहीं थी। अमरोहा रेलवे स्टेशन से शाम 6.57 पर कुछ दूर आगे निकलते ही आउटर पर गेट नंबर 27 के पास 7.06 बजे अचानक इंजन का प्रेशर कम होने से मालगाड़ी डिरेल हो गई। एक के बाद एक नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हुए तेज धमाके से आसपास की आबादी भी दहल गई। मौके पर अफरातफरी के हालात के बीच हजारों की भीड़ जुट गई।
मालगाड़ी के दो कंटेनर में केमिकल भरा था
सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अफसरों के साथ ही सिविल पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। बमुश्किल भीड़ को दुर्घटना स्थल से दूर खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के दो कंटेनर में जहां केमिकल भरा था तो वहीं बाकी में अन्य सामान लोड था। बेपटरी हुए कंटेनरों से केमिकल रिसाव से आसपास मौजूद लोगों को बचाने की चुनौती के बीच बमुश्किल भीड़ को ट्रैक से दूर किया गया।
हादसे से तनिक पहले शतब्दी सहित 3 ट्रेनें इसी ट्रैक से गुजरी थीं
वहीं हादसे से कुछ वक्त पहले ही मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस व दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भी इसी ट्रैक से होकर गुजरी थीं। गनीमत रही कि मालगाड़ी इन तीनों यात्री ट्रेनों के गुजरने के बाद डिरेल हुई और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि सद्भावना एक्सप्रेस के दो एसी कोच के शीशे जरूर हादसे के दौरान उछले पत्थरों की चपेट में आकर चटक गए। फिलहाल रेलवे का राहत एवं बचाव दल स्थिति पर काबू पाने में जुटा है।
मुरादाबाद रूट की 17 ट्रेनें प्रभावित
इस बीच मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हादसे के चलते मुरादाबाद रूट की 17 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अप व डाउन लाइन प्रभावित होने से रेल यातायात पर असर पड़ा है। अमरोहा में सद्भावना, सत्याग्रह, उदयपुर-न्यूजलपाई गुड़ी, आनंद विहार-मालदा टाउन, दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस, सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी, सुहेलदेव एक्सप्रेस,जैसलमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस,अप साइड की श्रमजीवी, सदभावना, नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी का रुट बदला गया है।
चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रुट बदलकर नजीबाबाद व धामपुर होते हुए मुरादाबाद लाया जाएगा। रेलवे के अनुसार आनंद विहार से आ रही सुहेलदेव को गाजियाबाद, अलीगढ़, उदयपुर-न्यूजलपाई गुड़ी व सत्याग्रह समेत अन्य ट्रेनों को बिजनौर, नजीबाबाद के रास्ते चलाया गया।
आदित्य गुप्ता ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के कई वैगनों के अप लाइन पर आने से दिल्ली मार्ग पर अप व डाउन लाइन पर रेल संचालन प्रभावित हुआ है। गिरे हुए वैगनों को उठाने व संचालन सुचारु बनाने के लिए एआरटी को मौके पर भेजा गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।