Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : तीन दिनों में दूसरा बड़ा उलटफेर, एसोसिएट टीम नीदरलैंड्स से पिटा दक्षिण अफ्रीका

Social Share

धर्मशाला, 17 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में तीन दिनों के भीतर दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब मंगलवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी टीम क्वालीफायर नीदरलैंड्स के हाथों 38 रनों से हार गई। गौरतलब कि गत रविवार को अफगानिस्तान ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण का पहला बड़ा उलटफेर किया था।

डच टीम की स्तब्धकारी जीत में कप्तान एडवर्ड्स का बहुमूल्य अर्धशतक

बारिश के चलते 43-43 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आईसीसी विश्व रैंकिंग की 14वें नंबर की डच टीम कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बहुमूल्य अर्धशतक (नाबाद 78 रन, 69 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व पुछल्लों के उपयोगी अंशदान से आठ विकेट पर 245 रनों तक जा पहुंची। जवाब में पेसर लोगान वैन बीक (3-60) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने विश्व नंबर तीन रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर सीमित हो गया।

एक दिनी इतिहास में एसोसिएट टीम से पहली बार हारा दक्षिण अफ्रीका

एक दिनी इतिहास में यह पहला मौका था, जब दक्षिण अफ्रीका को किसी एसोसिएट टीम के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि इसके पूर्व भी दक्षिण अफ्रीका को एसोसिएट टीम से शिकस्त खानी पड़ी थी, जब पिछले वर्ष टी20 विश्व कप में इसी नीदरलैंड्स ने उसे एडिलेड ओवल में हराया था। वहीं नीदरलैंड्स की विश्व कप के अपने 23 मैचों में यह सिर्फ तीसरी जीत थी। इसके पूर्व उसने 2003 व 2007 में एसोसिएट टीमों क्रमशः नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया था।

तीसरे दौर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर

फिलहाल मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में यह पहली पराजय थी और तीसरे दौर के मैचों की समाप्ति के बाद वह चार अंकों के साथ भारत व न्यूजीलैंड के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं डच टीम तीन मैचों में पहली जीत के बाद श्रीलंका से ऊपर नौवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की अगली टक्कर इंग्लैंड से 21 अक्टूबर को मुंबई में होगी जबकि उसी दिन लखनऊ में नीदरलैंड्स का सामना श्रीलंका से होगा।

डेविड मिलर (43) दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका के चार शीर्ष विकेट 12वें ओवर में सिर्फ 44 रन जोड़कर लौट चुके थे। हेनरिक क्लासेन (28 रन, 28 गेंद, चार चौके) और डेविड मिलर (43 रन, 52 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

इन दोनों के बाद केशव महाराज (40 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व गेराल्ड कोट्जी (22 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने प्रयास की, लेकिन डच गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कर दी। वैन बीक के अलावा रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीडे ने दो-दो शिकार किए।

नीदरलैंड्स ने अंतिम 55 गेंदों पर ठोक दिए 105 रन

इसके पूर्व नीदरलैंड्स की टीम कगिसो रबाडा (2-56), लुंगी एंगीडी (2-57) व मार्को जेंसन (2-27) के सामने 34वें ओवर में 140 पर सात विकेट खोकर संकट में थी। लेकिन सातवें क्रम पर उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एडवर्ड्स ने, जिन्होंने विकेट के पीछे तीन कैच भी पकड़े, रूलोफ वैन डेर मेरवे (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग आठवें विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों पर 64 रन जोड़े और फिर आर्यन दत्त (नाबाद 23 रन, नौ गेंद, तीन छक्के) संग 19 गेंदों पर 41 रनों की अटूट भागीदारी से दल को 245 रनों तक पहुंचा दिया। देखा जाए तो डच बल्लेबाजों ने अंतिम 55 गेंदों पर 105 रन ठोक दिए, जो बाद में निर्णायक साबित हुए।

बुधवार का मैच : न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (चेन्नै, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version