Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : गत चैम्पियन CSK की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रनों से रौंदा

Social Share

चेन्नई, 26 मार्च। दो दिन पूर्व अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह रनों की रोमांचक जीत से उत्साहित गुजरात टाइटंस (GT) की यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में एक न चली और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे 63 रनों से रौंदते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

बल्ले और गेंद के साथ समग्र प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी घरेलू मैदान पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ छह विकेट से जीता था। लीग के मौजूदा संस्करण की खास बात यह है कि अब तक खेले गए सभी सात मैचों में घरेलू मैदान पर उतरी टीमों ने जीत हासिल की है।

शिवम दुबे ने जड़ा पचासा, ऋतुराज-रचिन के बीच 62 रनों की तूफानी भागीदारी

सीएसके की पारी में शिवम दुबे ने जहां विस्फोटक अर्धशतक (51 रन, 23 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) जमाया वहीं ओपनरद्वय ऋतुराज गायकवाड़ (46 रन, 36 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व रचिन रविंद्र (46 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) ने तूफानी शुरुआत करते हुए 32 गेंदों पर ही 62 रन जोड़ दिए थे। राशिद खान (2-49) ने रचिन को साहा से स्टम्प कराया तो ऋतुराज ने अजिंक्य रहाणे (11) संग मिलकर 10.1 ओवरों में स्कोर 104 तक पहुंचा दिया।

शिवम व डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों पर जोड़े 57 रन

रहाणे व गायकवाड़ के आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शिवम दुबे ने कमान संभाली। उन्होंने डेरिल मिचेल (24 रन, 20 गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 57 रन जोड़कर दल को बड़े स्कोर की राह पकड़ा दी। मिचेल ने प्रथम प्रवेशी समीर रिजवी (14 रन, छह गेंद, दो छक्के) व रवींद्र जडेजा (सात रन) संग मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। राशिद खान के अलावा गुजरात के लिए साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 37 रनों (31 गेंद, तीन चौके) की पारी खेली। उनके बाद ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज सीएसके की आक्रामक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, मुश्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने आपस में आठ विकेट बांटे।

आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।